बौंली में कब्रिस्तान भूमि को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में बनी टकराव की स्थिति
बौंली में कब्रिस्तान भूमि विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो वर्गों हुआ तनाव, शव दफनाने की बात को लेकर माहौल हुआ संवेदनशील, करीब 2 घंटे से कब्रिस्तान में रखा हुआ है जनाजा, सूचना पर बौंली तहसीलदार बृजेश मीणा, पुलिस और पंचायत प्रशासन पहुंचे मौके पर, प्रशासन द्वारा दोनों वर्गों से की जा रही समझाइश, उधर शव दफनाने का इंतजार कर रहे है मृतक के परिजन, समुदाय के पदाधिकारियों एवं प्रशासन के बीच रही बात, बौंली के भेड़ोली रोड़ स्थित कब्रिस्तान का है मामला।