जिला कांग्रेस के प्रवक्ता लक्ष्मी कुमार शर्मा ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताते हुए इसे आम आदमी की उम्मीदों को धराशाई करने वाला करार दिया है। शर्मा ने कहा कि इन बजट प्रावधानों में आम जनता और समाज के सभी वर्गों के हितों को दरकिनार कर वहीं चिरपरिचित जुमला शैली में भाजपा सरकार ने आंकड़ों के मकड़जाल के माध्यम से जनता के साथ छलावा किया है। दिनों-दिन बढ़ती हुई मंहगाई को रोकने और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने जैसे ज्वलंत मुद्दों पर भी बजट पूरी तरह विफल रहा है। शर्मा ने कहा कि “हीरा सस्ता और आटा मंहगा” जैसे बजट प्रस्तावों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्र की भाजपा सरकार देश की जनता को फायदा पहुंचाने के बजाय जुमलों की राजनीति करते हुए अपने चहेते बड़े घरानों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है।
मध्यम वर्ग, युवा शक्ति और किसान – मजदूरों के लिए बजट पूर्णतया निराशाजनक साबित हुआ है। साथ ही राजस्थान से भाजपा के सांसदों को राज्य के विकास के लिए भी नया कुछ नहीं मिल पाया है। एक ओर राजस्थान में आकर प्रधानमंत्री राज्य के विकास के नए वादे कर जाते हैं जबकि दूसरी ओर बजट प्रस्तावों को देखने से स्पष्ट पता चलता है कि इन्हें राज्य के विकास की कोई चिंता नहीं है, जनता के साथ कोरा छलावा किया जा रहा है।