अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व आईटी सेल के प्रदेश संयोजक दानिश अबरार शनिवार को एंडा, निवाडी, श्यामपुरा, गांगी श्यामपुरा, हिंगोणी, नीनोणी, ओलवाडा, बाडोलास, रईथा खुर्द, रईथा कला व चकेरी आदि गांवों में पहुंच कर बिजली व पानी की समस्या से परेशानी ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए।
इस दौरान ग्रामीणों ने जनविरोधी नीतियों पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों को कोसते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का साथ देने की बात कही।
इस अवसर पर अबरार ने कहा कि भाजपा के शासन में आज किसान, मजदूूर से लेकर व्यापारी तक भाजपा की नीतियों से परेशान है। सभी मिलकर इसका जवाब आगामी चुनावों में वोट के माध्यम से कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाकर जरूर देंगे। प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी की ओर बड़ी उम्मीद से देख रही है। आने वाले समय में प्रदेश में फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने गर्मी के मौसम में बिजली व पेयजल की समस्या से उत्पन्न हुए हालातों के प्रति उदासीन होकर क्षेत्र से गायब विधायक के प्रति रोष जताते हुए कहा कि ऐसे हालातों में विधायक को जनता के बीच आकर उनकी समस्याओं को सुनना चाहिए।