पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि को मुददा बनाकर कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदेशभर मे धरने प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम मे नगर अध्यक्ष अनिल वर्धमान व बाबूलाल मीना ब्लाक अध्यक्ष देहात सवाई माधोपुर के नेतृत्व मे खेरदा स्थित रिलायन्स पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल के दामो में वृद्धि के विरोध मे प्रदर्शन किया व मांगपत्र पर लोगों के हस्ताक्षर कराकर बढ़ी हुई कीमतों मे कमी करने की मांग की। नगर अध्यक्ष अनिल वर्धमान ने आरोप लगाया कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने महंगाई को मुददा बनाकर सत्ता हासिल की थी लेकिन उसके सत्ता मे आने के बाद पेट्रोल डीजल के दामों मे लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे आम जनता त्रस्त है।
कांग्रेस प्रवक्ता लक्ष्मीकुमार शर्मा ने कहा कि दुनिया भर मे कच्चा तेल सस्ता होने के बाबजूद हमारे देश के नागरिको कोे भाजपा की केन्द्र सरकार लूटने का काम कर रही है। प्रदर्शन में शहर ब्लाक अध्यक्ष अली मोहम्मद, प्रदीप टटवाल, ब्लाक महासचिव व वार्ड पार्षद संजय गौतम, विक्की सिसोदिया, विजय पणिकर, राजेश रेगर, दशरथ सिंह मीना, गफूर मोहम्मद और गुरुचरण वाल्मिकी आदि उपस्थित थे।