राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए इन काले कानूनों के विरोध मे राष्ट्रपति को ज्ञापन देने के लिए दिलीप चौधरी पूर्व मंत्री व जिला प्रभारी हस्ताक्षर अभियान की उपस्थिति में सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की गई। जिसमे सवाई माधोपुर जिले से 25 हजार लोगों के हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य रखा गया है।
कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा ने बताया कि बैठक में जिला प्रभारी दिलीप चौधरी ने कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार के काले कानूनों की विस्तृत जानकारी दी व 31 अक्टूम्बर तक जिले से किसानों के हस्ताक्षर करवाकर जिला कांग्रेस कार्यालय में जमा कराने व 2 नवम्बर तक पीसीसी में पहुंचाने को कहा।
बैठक मे शिवचरण बैरवा को इस अभियान का कोर्डिनेटर व हरिमोहन शर्मा को कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में उपस्थित ब्लॉक अध्यक्षों व सक्रिय कार्यकर्ताओं को हस्ताक्षर कराने की जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में चन्द्रप्रकाश छाबड़ा, डाॅ. जमील अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष अली मोहम्मद, मुकेश शर्मा, नगर अध्यक्ष अनिल वर्धमान, संजय गौतम, देवपाल मीना, प्यारेलाल शर्मा मोहन मंगल, जी.पी. वर्मा, रेखा शर्मा, सुमित जौलिया, चेतराम मीना आदि उपस्थित थे।