जिला स्तर पर दैनिक जलापूर्ति, पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान, पेयजल गुणवत्ता बनाए रखने तथा पेयजल परिवहन की रिपोर्ट एवं आमजन से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए एक अप्रैल से जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सीताराम मीना ने बताया कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 07462-220062 है। प्रभारी अधिकारी धर्मवीर सिंह मोबाइल नम्बर 9414359752 एवं सहायक प्रभारी अधिकारी घनश्याम मीना मोबाइल नम्बर 9414271771 है।
उन्होंने बताया कि कनिष्ठ सहायक वृत्त सवाई माधोपुर पदम सिसोदिया मोबाइल नम्बर 9462921595 को शनिवार एवं रविवार को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, सहायक प्र. अधिकारी नगर उपखण्ड सवाई माधोपुर विवेक कुमार शर्मा मोबाइल नम्बर 8290831626 को शनिवार एवं रविवार को, वरिष्ठ सहायक उपखण्ड खण्डार रामकिशन गुर्जर 9667763625 को सोमवार एवं मंगलवार को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा स्टोर मुंशी नगर उपखण्ड सवाई माधोपुर हरिमोहन जाट मोबाइल नम्बर 9413213921 को दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक बुधवार एवं गुरूवार के लिए नियुक्त किया गया है।