सीआई फूल मोहम्मद हत्याकांड मामले पर न्यायालय ने सुनाया फैसला, 89 में से 30 आरोपियों को माना दोषी
न्यायालय ने कुल 89 आरोपियों में से 30 आरोपियों को माना दोषी, इनमें प्रमुख रूप से तत्कालीन डीएसपी महेंद्र सिंह का नाम है शामिल, तत्कालीन सीओ सिटी महेंद्र सिंह घटनास्थल पर कमांडिंग ऑफिसर के रूप में थे मौजूद, न्यायालय ने हत्या, अधिकारियों से तथ्य छुपाने, कानून व्यवस्था कायम नहीं रख पाने के लिए माना दोषी, हालांकि घटना को लेकर दर्ज हुए मामले में परिवादी थे डीएसपी महेंद्र सिंह, बाद में सीबीआई द्वारा किए गए अनुसंधान के दौरान डीएसपी महेंद्र सिंह को माना था आरोपी, घटना के करीब 11 साल 8 माह बाद आया 400 पेज का फैसला, एससी एसटी कोर्ट के स्पेशल जज पल्लवी शर्मा ने सुनाया अपना फैसला, 18 नवंबर को कोर्ट द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी विवेचना के बाद फैसले की नकल, 17 मार्च 2011 की शाम करीब 5 बजे की सूरवाल कस्बे की थी घटना, दाखा देवी हत्याकांड के संबध में मार्गों को लेकर हुआ था प्रदर्शन, आरोपियों में तत्कालीन उपसरपंच रामचरण मीना का भी नाम शामिल, इसके अलावा अन्य लोगों के खिलाफ आरोप किए गए है साबित।