कोविड-19 वैक्सीनेशन जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलेक्टर ने जिले में अब तक हुए कोविड-19 के वैक्सीनेशन की समीक्षा की तथा शेष रहे हैल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण एवं हैल्थ वर्कर्स के टीकाकरण की दूसरी डोज दिए जाने के संबंध में निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि दूसरी डोज का टीकाकरण आज सोमवार से शुरू किया गया है। इसी के साथ
आज सोमवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं कृषि विभाग के कार्मिकों को टीकाकरण की प्रथम डोज लगाई गई है।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 16 फरवरी को केवल उन हैल्थकेयर वर्कर्स एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी जिनका कोविन सॉफ्टवेयर पर रजिस्ट्रेशन पूर्व से है, लेकिन किसी कारण से उनका वैक्सीनेशन एक बार भी नहीं हुआ है। इसके लिए कलेक्टर ने आरसीएचओ को सभी को सूचित करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
टीकाकरण अभियान के तहत 17 फरवरी को प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों का प्रथम डोज का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर ने सीडीईओ को डेटा तैयार करने तथा एप पर अपलोड करने की कार्रवाई करने, ब्लॉक वाइज सूचना तैयार करते हुए सैशन साइट के संबंध में सूचना देने के लिए निर्देशित किया। बैठक में आरसीएचओ ने बताया कि 19 फरवरी को अंतिम मॉप-अप राउंड होगा, जिसमें हैल्थकेयर वर्कर्स एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स को शामिल किया जाएगा। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिले में टीकाकरण से वंचित रहे हैल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण करवाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, सीईओ जिला परिषद आरएस चौहान, डॉ. कमलेश मीना, डॉ. एसएन अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।