कोविड हेल्थ असिस्टेंट (सीएचए) ने सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट पर तीन सूत्री मांगों को लेकर आज बुधवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कोविड हेल्थ असिस्टेंट ने जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। आज सुबह 11 बजे जिले के सभी कोविड हैल्थ असिस्टेंट महावीर पार्क में जमा हुए। महावीर पार्क से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया। इस बीच सीएचए ने जमकर नारेबाजी की। कोविड हेल्थ असिस्टेंटों ने इस दौरान कुछ समय के लिए कलेक्ट्रेट के सामने वाली सड़क पर जाम भी लगा दिया। जिससे करीब 15 मिनट तक लालसोट-कोटा मेगा हाईवे जाम रहा । इस दौरान पुलिस अफसरों ने कोविड हेल्थ सहायकों को समझाया। जिसके बाद जाम हटाया गया।
प्रदर्शन के बाद कोविड हेल्थ सहायकों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कोविड हेल्थ असिस्टेंट्स ने बताया कि सितम्बर 2021 में उन्हें सरकार ने नियुक्ति दी थी। जिसके बाद उन्हें मार्च 2022 में हटा दिया है। उन्हें हटाए जाने के बाद कोविड हेल्थ असिस्टेंटों की ओर से जयपुर में लगातार प्रदर्शन भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर नर्सिग संवर्ग में शामिल करते हुए संविदा कैडर 2022 में शामिल किया जाये। कोविड हेल्थ असिस्टेंट्स की सेवाओं को एक अप्रैल 2022 नियमित माना जाये। कोविड हेल्थ असिस्टेंटों को योग्यतानुसार वेतन दिया जाने की मांग की है। इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिनेश चंद मीणा और कोविड हेल्थ सहायक उपस्थित रहें।