विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटकों का टीका लगाकर किया स्वागत
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आज सोमवार को पर्यटन विभाग द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित हुए। सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह ने बताया कि पर्यटन दिवस के अवसर पर सुबह 9 बजे रेल्वे स्टेशन पर पर्यटको का सेनेटाईज माला द्वारा, माल्यार्पण एवं तिलक (टीका) लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सुबह 11:30 बजे शिल्पग्राम स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान बुकिंग कार्यालय पर सेनेटाइजिंग व सफाई का कार्य गाईड एसोशिएशन व ट्रेवल एंजेसियों/होटलियर्स एंव सहयोगी संस्था पथिक लोक सेवा समिति, बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति केे सहयोग से किया गया। इसके बाद दोपहर 1 बजे शिल्पग्राम परिसर में मुकेश राणा एण्ड पार्टी चकेरी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन डीएफओ संदीप चौधरी थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता नेचर गाईड एशोसिएशन के अध्यक्ष रफीक मोहम्मद, सचिव मानसिंह, ईडीसी गाईड अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज, पर्यटक स्वागत केन्द्र के अभिमन्यु भारद्वाज, वनपाल सचिन शर्मा, जबरदीन खां, पथिक लोक सेवा समिति के कार्डिनेटर मुकेश सीट, बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति के कार्डिनेटर रूपसिंह मीणा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।