जिले में कोरोना जागरूकता के लिए चलाए जा रहे दस दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रमों का आयेाजन कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सावधानी रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को जिला परिवहन अधिकारी के निर्देशन में जिले भर में वाहनों पर जागरूकता स्टीकर लगाएं जाएंगे।
इसी प्रकार सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी के निर्देशन में जिले भर में साइकिल जागरूकता रैली का आयोजन होगा। जिला मुख्यालय पर साइकिल रैली सोमवार को सुबह साढ़े सात बजे कलेक्ट्रेट से रवाना होगी। जिला कलेक्टर ने जागरूकता कार्यक्रम में आमजन की भागीदारी बढ़ाने तथा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।