ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा प्रायोजित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, सवाई माधोपुर की ओर से कार्यक्रम समन्वयक लोकेश जागिड़ के सानिध्य मे गांव बलरिया में चल रहे डेयरी फ़ार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरूवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक पी.एन. बनर्जी रहे। कार्यक्रम समन्वयक ने डेयरी फ़ार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़े रोजगार के बारे में महिलाओं को टिप्स दिए।
अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक ने महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का महत्व बताया तथा साथ ही उन्हें छोटी छोटी बचत से पैसे जोड़ने के गुर सिखाए और महिलाओं से डेयरी’ का कार्य करने हेतु आग्रह किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 31 महिला प्रशिक्षणार्थियों को सफलतापूर्वक ट्रेनिंग दी गई और उन्हे स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सभी महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिए गए एवं ईडीपी असेस्मेंट अधिकारी बीएल सोनी द्वारा मूल्याकन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के स्टाफ सदस्य, मनराज माली, निरमा चौधरी, कपिल कुमार उपस्थित रहे।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704