बडौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सवाई माधोपुर (बडौदा आर.सेटी.) के द्वारा ग्राम करेल में 10 दिवसीय निःशुल्क डेयरी फार्मिग वर्मी कम्पोस्ट मेकिग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजीविका द्वारा बनाये गये समुह की 27 महिला पुरुष भाग लिया इसकों अपना रोजगार का जरिया बनाकर अपनी आजीवकिा से जुड़ सकें। इस कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख अशोक विजयवर्गीय व राजीविका से मुलेन्द्र सिंह व संस्थान के निदेशक रूप चंद मीना के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये। डेयरी फार्मिग वर्मी कम्पोस्ट मेकिग महिलाओं को किस प्रकार अपने रोजगार का जरिया बनना है इस बारे में विस्तार से बताया है। कार्यक्रम में राजीविका की बौंली क्लस्टर मैनेजर रामाअवतार सैनी भी उपस्थित थे।
संस्थान के निदेशक रूप चन्द मीना द्वारा वर्तमान में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वरोजगार हेतु ऋण सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई। अंत में संस्थान के फैकेल्टी लोकेश जांगिड द्वारा आये हुए सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।