बामनवास उपखंड के रिवाली आतरी क्षेत्र के प्रमुख तीर्थ स्थल चतुर्भुज भगवान के मंदिर पर सिंगल फेस का ट्रांसफार्मर चोरी होने के कारण अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर को चोरी हुए करीब 8 दिन हो चुके हैं लेकिन बिजली विभाग द्वारा ना तो दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया गया और ना ही चोरों का भी कोई सुराग लगाया।
बिजली नहीं होने के कारण मंदिर पर पानी की समस्या बनी हुई है। वहीं रात्रि को अंधेरा ही रहता है। जिसके कारण यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के सामने भी बड़ा संकट पैदा हो गया है।
ग्रामीण गोपाल सिंह डोई, लड्डू लाल, नेता पायलट गुर्जर, जसराज पटेल, पप्पू लाल वार्ड पंच, पूर्व सरपंच प्रभु लाल गुर्जर और कई ग्रामीणों ने जल्दी से जल्दी मंदिर के स्थान पर ट्रांसफार्मर रखने की मांग की है।