जिला मुख्यालय के आलनपुर स्थित श्रीचमत्कारजी जैन मंदिर के मुख्यद्वार के पास बैंक ऑफ बड़ौदा आलनपुर शाखा में आज शुक्रवार 21 अक्टूबर को दिनदहाड़े करीब 4 बजे तीननकाब पोश लुटेरे हथियार के दम पर करीब 7 लाख रुपए लूटकर फरार हो गये। बैंककर्मियों व मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना था की तीन नकाबपोश युवक बैंक में घुसे और तीनों ने अलग – अलग मोर्चा संभाल लूट की वारदात को अंजाम दिया और भाग गए। बैककर्मियों के अनुसार तीन में से एक गेट पर बंदूक जैसा हथियार लेकर खड़ा हो गया। एक ने अधिकारी के ऊपर कनपटी पर बंदूक तान दी।
जबकि तीसरे युवक ने केश काउंटर के पास अपनी सीट पर काम कर रही महिला अधिकारी की कनपटी पर तमंचा बंदूक जैसा हथियार लगाकर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने साथ लाए बैग को पकड़ाकर कहा सारे नोट जो कैश काउंटर पर है बैग में भर दे, इस धमकी के बाद महिला अधिकारी ने केश काउंटर पर मौजूद राशि करीब 6 लाख 73 हजार 5 सौ रुपए को बैग में भर दिया। इसके बाद लुटेरे हथियार सहित बैग लेकर फरार हो गए। तीनों लुटेरे एक बाइक पर सवार होकर भागे बताए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित कई पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी जुटाई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सब तरफ नाकाबंदी करवा दी गई है। टीमें भी गठित कर दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से फुटेज भी लिए हैं और लुटेरों की तलाश जारी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई थी।
खास बात इस घटना को लेकर जो सामने आई हैं और लोगों में चर्चा का विषय भी रही कि वारदात का शिकार हुए बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है। बैंक से कुछ ही दूरी पर सब तरफ थाने और पुलिस चौकियां हैं, उसके बावजूद अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग गए। जबकि बैंक के बाहर कई दुकानें, बस स्टाॅप होने के कारण लोगो की भीड़ भी हमेशा बनी रहती है। उसके बावजूद जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क पर ये घटना घटित हो गई।
ये भी पढ़ें:-
#Breaking #SawaiMadhopur “बंदूक की नोंक पर आलनपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से बदमाश लूट ले गए लाखों रुपए”
बंदूक की नोंक पर आलनपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से बदमाश लूट ले गए लाखों रुपए
“दिनदहाड़े बंदूक दिखाकर बैंक ऑफ बड़ौदा से करीब 7.50 लाख रुपए की लूट”
दिनदहाड़े बंदूक दिखाकर बैंक ऑफ बड़ौदा से करीब 7.50 लाख रुपए की लूट
होंडा बाइक का दिवाली ऑफर
होंडा की सवारी, शाही सवारी
सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के डेटा अनुसार – होंडा भारत की नंबर वन टू व्हीलर्स सेलिंग कंपनी
होंडा स्कूटर एक्टिवा भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला दो पहिया वाहन
होंडा शाइन भारत की नंबर वन सेलिंग 125cc बाइक
होंडा की विशेषता 2.5 लीटर पेट्रोल रखने की बाध्यता से पाएं मुक्ति
वाहन चोरी होने की टेंशन 0%
होंडा के प्रत्येक वाहन की खरीद पर पाएं लाखों के निश्चित उपहार व लकी ड्रॉ भी
प्रत्येक बाइक व स्कूटर पर ₹1000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर I ₹750 का हेलमेट फ्री
त्योहारों की शाइन, रणथंभौर होंडा के साथ
अधिकृत विक्रेता – रणथंभौर होंडा एसोसिएट MAIN डीलरशिप, मंडी रोड़ SBI बैंक के पास सवाई माधोपुर
मोबाइल न.- +917412855001, +917412855002 +917412855003, +917023939393