भारतीय जनता पार्टी जिला सवाई माधोपुर के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-मुम्बई ग्रीन एक्सप्रेस-वे पर मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कर पुष्प अर्पण कर तथा अगरबत्ती जलाकर मार्ग की पूजा की। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ. भरतलाल मथुरिया ने बताया कि की बौंली के लिए सवाई माधोपुर भाडोती और खिरनी होकर सवा डेढ़, घंटे में बौंली जाना पड़ता था अब भले ही उद्घाटन नहीं हुआ हो परन्तु दिल्ली-मुंबई ग्रीन एक्सप्रेस का इटावा बौंली खण्ड भी तैयार हैं। उस पर मात्र 20 मिनिट में इटावा से बौंली का बहुत सुहाना, तीव्र गति से सफर तय किया।
उन्होंने कहा कि ग्रीन एक्सप्रेस बनने से सवाई माधोपुर के विकास में चार चांद लग जाएंगे, अमरूद का परिवहन देहरादून, मेरठ, कानपुर, लखनऊ, उज्जैन, भोपाल यहां तक कि दिल्ली तक मुंबई तक बहुत कम समय में हो जाएगा। साथ ही पर्यटन व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा और इलाके का विकास जो केवल कृषि पर आधारित है उसके अलावा कई उद्यमों का पदार्पण होगा। डाॅ. मथुरिया ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को 12 फरवरी को नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे दौसा से सोहना खंड के उद्घाटन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के विकास के कार्य के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने को कहा।