सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर साम्प्रदायिक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुऐ निजी समाचार चैनल के एंकर अमिश देवगन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।
पाॅपुलर फ्रन्ट ऑफ इण्डिया के जिला अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान ने बतया कि 15 जून सोमवार को एक चर्चा के दौरान एंकर अमीश देवगन ने ये टिप्पणी की। उन्होने ज्ञापन देकर देवगन के खिलाफ साम्प्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष मोहम्मद असलम खांन के साथ सगीर अहमद, हाफिज हिदायत, साजिद खान, ऐजाज खान आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अकरम बुनियाद के नेतृत्व में मलारना डूंगर थानाधिकारी को पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के नाम ज्ञापन सौपकर अमीश देवगन के विरुद्ध दो समुदायों को भड़काने साम्प्रदायिक वैमनस्य पैदा पैदा करने एवं ख्वाजा गरीब नवाज का अपमान करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।