जिला मुख्यालय पर खेरदा स्थित लवकुश काॅलोनी में नाली के अभाव में गंदा पानी बीच रास्ते में भरा रहने से काॅलोनीवासी खासे परेशान है। स्थानीय लोगों ने आज नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर नाली व सड़क निर्माण करवाने की मांग की।
वार्ड नंबर 12 लवकुश काॅलोनी निवासी सलीम खान, रियाज, लक्ष्मीकांत मीणा, महेंद्र मीणा, नौशाद मास्टर, अशोक शर्मा, ज्ञानचंद मीणा, राहिल खान, निसार खान, लोकेश, राजेश मीणा, अमरूदीन, निरमा बाई, जरीना बेगम, मेहरूनिसा आदि ने बताया कि काॅलोनी में नाली निर्माण नहीं होने से गंदा पानी बीच मार्ग में भरा हुआ है। इसके चलते उन्हें आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात्रि के समय बुजुर्गो व छोटे बच्चों को आने – जाने में ज्यादा परेशानी होती है। गंदे पानी के कारण मार्ग में फिसलन होने से कई दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके है। घरों से निकलने वाले गंदे पानी का निकास नहीं होने से काॅलोनी में आए दिन लडाई-झगडे होते है। आज सुबह भी रास्ते में फैले गंदे पानी के निकास को लेकर स्थानीय लोगों में आपस में कहासुनी हो गई। बाद में समझाईश कर मामला शांत करवाया। इस संबंध में उन्होंने नाली व सड़क निर्माण के लिए कई बार विधायक व नगर परिषद के अधिकारियों को अवगत करा दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। काॅलोनीवासियों ने इस संबंध में नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर नाली व सडक निर्माण करवाने की मांग की है।