इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट राजस्थान (आईएफडब्ल्यूजे) की गंगापुर सिटी उपखण्ड इकाई ने आज उपखण्ड अधिकारी विजेन्द्र मीना को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन देकर अजमेर के सावर में पत्रकार दिनेश जांगिड़ के बजरी माफिया हमलावरोरों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग के साथ ही प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की गयी।
प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में प्रदेश भर में दिए जा रहे ज्ञापनों के अनुसार प्रदेश और देश में कवरेज के दौरान आजकल हो रहे जानलेवा हमला व अन्य कई तरह की पत्रकारों के साथ होने वाली घटनाओं पर अंकुश लग सके। इसके लिए प्रदेश व देश मे शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की जा रही है।
इसी संदर्भ में आज उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर प्रदेश में शीघ्रता से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने तथा सावर घटना के दोषियों को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की गयी।
आईएफडब्ल्यूजे उपखण्ड के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सिंघल के नेतृत्व में ज्ञापन देने गये पत्रकारों में पदम चंद, इकबाल गुड्डी, पंकज शर्मा, सुदीप शर्मा, उत्तम मीना सहित कई पत्रकार शामिल थे।