घुश्मेश्वर मंदिर अध्यक्ष ने की विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री से मुलाकात
शिवाड़ कस्बे में प्रसिद्ध घुश्मेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अभी सबसे बड़ी परेशानी यहां आने वाली रोड़ को लेकर हो रही है। शिवाड़ कस्बे को जोड़ने वाली सभी सड़कों की हालत अभी दयनीय है। जयपुर से आने वाले यात्री बरोनी से शिवाड़ रोड़ पर आने के बाद यहां सड़क को लेकर सरकार को कोसते नजर आते हैं।
घुश्मेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वैभव गालरिया से मुलाकात की और उन्हें इन खराब सड़कों के हालातों से अवगत कराया और लिखित में ज्ञापन भी सौंपा जिस पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने सवाई माधोपुर और टोंक जिले के विभाग के अधिकारियों से बात भी की और कार्यवाही करने के आदेश दिये।
मंदिर अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि बरोनी से शिवाड़ रोड़ जो सीआरएफ योजना में प्रस्तावित है उसको जल्दी ही बजट मंजूर कर बनवाने, जामडोली से शिवाड़ तक, ईसरदा से मंडावर सवाई माधोपुर जिले की सीमा में पेचवर्क का कार्य करवाने और पिछले 2 साल से महापुरा से ईसरदा 10 किलोमीटर का रोड़ आज तक पूरा नहीं होने की शिकायत की। जिस पर अधिकारी ने ईसरदा से महापुरा रोड़ को इसी माह में पूरा करवाने और ईसरदा से मंडावर रोड़ के पेच वर्क 15 दिन में करवाने की बात कही।
वहीं बरोनी से शिवाड़ रोड़ के लिए जल्दी ही फंड देने की बात भी कही, जामडोली से शिवाड़ रोड़ की बीट जल्दी से जल्दी खोलने की बात कही है। प्रेमप्रकाश ने बताया कि यदि 15 दिन में कोई कार्यवाही बरोनी से शिवाड़ रोड़ की नहीं हुई तो शिवाड़ से जनसमूह निवाई विभाग के अधिकारियों और निवाई विधायक के घर के बाहर धरना देगा।