नगर परिषद सवाई माधोपुर मृत जानवर को उठाने हेतु नवीन गाड़ी उपलब्ध करवाने हेतु नगर परिषद के पार्षद नीरज मीणा एवं रविन्द्र सिंह ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। पार्षदों ने बताया कि नगर परिषद सवाई माधोपुर में मृत जानवरों के उठाने के लिए जो गाड़ी उपलब्ध है वो वर्तमान में जर्जर अवस्था में होकर अब कार्य करने योग्य नहीं रह गई है।
ऐसे मेें नगर परिषद क्षेत्र में मृत पशुओं के नहीं उठाने से आम लोगों को बदबू से भरे वातावरण में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसके कारण महामारी फैलने का खतरा भी बना रहता है। पार्षदों ने आम जन की समस्या को देखते हुए नगर परिषद में मृत जानवरों को उठाने हेतु नवीन वाहन उपलब्ध करवाने की मांग की है।