खण्डार उपखण्ड मुख्यालय की बालेर रेंज में 7 जनवरी को कानेटी गांव में बाघ के हमले मे मृत पप्पू गुर्जर के यहां पर गुर्जर आरक्षण प्रदेश समिति सहसंयोजक भूरा भगत सात्वंना देने पहुंचे।
भूरा भगत नें बताया कि बाघ हमले मे मृत पप्पूलाल गुर्जर के परिवार कों पालन पोषण के लिए घर में से किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाए। पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजा दिया जाए। भगत ने बताया कि सरकार लोगों के साथ धोखा कर रही है। जंगली जीवों को संरक्षण देना सही है लेकिन जंगली जीवों के द्वारा हमले करने वाले परिवारों को भ्रमित कर मुआवजे के नाम पर कुछ नहीं दे रही है।
परिवार का मुखिया के चले जाने पर उनके परिवार पर रोजी रोटी का संकट आ जाता है। ऐसे में सरकार जंगली जीवों के हमले में मरने वालों को सरकारी नौकरी दे। भूराभगत ने समाज के पंच पटेलों से चर्चा कर समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर कर समाज में जागरूकता लाकर शिक्षा की ओर अग्रसर होने के बारे में बताया। इस मौके पर शंभू गुर्जर, रघुनाथ गुर्जर, रामदयाल गुर्जर, गिर्राज गुर्जर, पिन्टूसिंह गुर्जर, चुन्नीलाल गुर्जर, रामवीर गुर्जर आदि कई लोग मौजूद थे।