जिला प्रमुख सुदामा ने कृषि मंडी का किया औचक निरीक्षण
विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला प्रमुख सुदामा मीना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की आयोजित
सवाई माधोपुर जिला प्रमुख सुदामा मीना ने आज बुधवार को अनेक जन प्रतिनिधियों सहित कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय एवं मंडी परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण ने दौरान समिति सचिव को किसानों की विभिन्न समस्याओं के शीघ्रता से समाधान करने के निर्देश दिए। जिला प्रमुख ने सचिव को किसान भवन में चल रहे कार्यालय को अपने मूल कार्यालय में संचालित कर किसान भवन को तुरंत किसानों के लिए पूरी सुविधाओं के साथ संचालित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मंडी परिसर में व्याप्त गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई ठेकेदार से काम लेने के निर्देश देते हुए किसानों की हर समस्या का त्वरित गति से समाधान करने, किसान कलेवा रसोई को सुचारू रूप से चलवाने की बात कही। जिला प्रमुख ने किसानों को सरकारी स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मंडी निरीक्षण के बाद जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला प्रमुख सुदामा मीना की अध्यक्षता में जिला प्रमुख कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिला प्रमुख ने पत्रकारों को मंडी निरीक्षण के बारे में अवगत कराया। जिला प्रमुख सुदामा मीना ने पत्रकारों द्वारा उनकी प्राथमिकता के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि जिले के विकास के साथ साथ शिक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने बताया कि जिले की प्रत्येक विद्यालय में बालक-बालिकाओं की अलग से शौचालय एवं स्कूलों के जर्जर भवनों की मरम्मत करवाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
जिला प्रमुख ने पत्रकार वार्ता के दौरान बिजली विभाग के कुछ आला अफसरों को कृषि कनेक्शन प्राथमिकता से देने के लिए निर्देशित करने की बात कही। उन्होंने किसानों की प्रमुख समस्या बिजली, पानी, खाद जैसी समस्याओं को प्राथमिकता से सुलभ कराने के लिए विभागीय अधिकारियों से बराबर संपर्क में रहने की बात कही। जिला प्रमुख ने कहा कि जन समस्याओं के समाधान में अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।