सवाई माधोपुर: जिला एवं सेशन न्यायाधीश, सवाई माधोपुर का कार्यभार देवेंद्र दीक्षित ने आज शुक्रवार को संभाल लिया है। जिला न्यायालय के प्रोटोकॉल अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व जिला एवं सैशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना का स्थानांतरण बीकानेर जिला न्यायाधीश के पद पर होने के कारण उनके स्थान पर दीक्षित ने कार्यभार गृहण किया है।
देवेंद्र दीक्षित झुंझुनू जिला एवं सेशन न्यायाधीश के पद से स्थानांतरित हो कर सवाई माधोपुर आये हैं। दीक्षित की अधिकतर सेवाएं राजस्थान उच्च न्यायालय में रही हैं। वे रजिस्ट्रार प्रशासन, रजिस्ट्रार रिट, रजिस्ट्रार वर्गीकरण, रजिस्ट्रार रूल्स व राजस्थान अभियोजन विभाग के निदेशक जैसे उच्च पदों पर रहे हैं।
मृदुभाषी दीक्षित सन 2002 में सवाई माधोपुर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके पदभार गृहण करने पर न्यायाधीश मोटर दुर्घटना पंकज नरूका, विशिष्ट न्यायाधीश सुंदर लाल बंसीवाल, पॉक्सो जज आदि मीनाक्षी जैन, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश भावना भार्गव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चेतन अग्रवाल, अरविंद यादव, न्यायिक मजिस्ट्रेट राजवीर कौर, किरन प्रजापति, अनीता रजवानिया, जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा, अनिल जैन, नवीन अग्रवाल, खेमराज नामा, पूना राम, शिव बंसल, मनोज शर्मा, गोरधन गुप्ता, चंद्र मोहन शर्मा, विशाल राव देवदत्त मीणा, हितेश जैन, आलोक जैन, रमेश रैगर, अब्दुल हक आदि ने बधाई दी है।
इस अवसर पर दीक्षित ने उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी गण से निष्ठा ईमानदारी व निर्भीकता से करने को प्रेरित किया व पीड़ित पक्षकारान से अच्छे व्यवहार व सहयोग की अपेक्षा की है।