सवाई माधोपुर-टोंक लोकसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक कल्याण नाथ मंगलवार को सवाई माधोपुर पहुंचे। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस.पी. सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक समीर सिंह से जिला कलेक्टर के कक्ष में मुलाकात कर लोकसभा आम चुनाव 2019 के संबंध में चर्चा की।
व्यय पर्यवेक्षक ने जिले में आचार संहिता, एमसीसी, जिले की अन्तर्राजीय सीमा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव, व्यय पर्यवेक्षक, वाहनों में जीपीएस, एमसीएमसी, सी-विजिल एप, कंट्रोल रूम, मतदान केन्द्रों की वस्तु स्थिति, वलनरेबल मतदान केन्द्रों की स्थिति, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति सहित लोकसभा आम चुनाव 2019 के संबंध में आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा की तथा दिशा निर्देश दिए।
व्यय पर्यवेक्षक को जिला निर्वाचन अधिकारी तथा जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले से जुड़ी हुई सभी आवश्यक जानकारियां दी गई। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भय मुक्त, स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न करवाने का आश्वासन भी दिया गया।
व्यय पर्यवेक्षक ने चर्चा में जिले में पेट्रोल पम्प और शराब के ठेको पर यदि कोई पर्चियों के द्वारा वितरण होता है तो उस पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए।