Monday , 19 May 2025

प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविरों में हो रहा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान

शुक्रवार को 5 पंचायतों पर आयोजित हुए शिविर

 

प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्रामीणों के लिए वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान के लिए अच्छा मंच एवं अवसर साबित हो रहा है। ग्रामीण शिविरों को घर बैठे गंगा आने के समान उपयोगी मान रहे है। ग्रामीणों को उनकी पंचायत मुख्यालय पर ही अधिकारियों द्वारा समस्याओं एवं बकाया कार्यों का तत्काल निस्तारण किया जा रहा है।

 

 

 

शिविरों में ग्रामीणों के कार्य होने पर ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने के साथ ही शिविरों में हो रहे कार्यों के लिए धन्यवाद दिया जा रहा है। आज शुक्रवार को सवाई माधोपुर तहसील की लहसोड़ा, मलारना डूंगर की कुंडली नदी, गंगापुर सिटी की सलेमपुर और बामनवास तहसील की गुडला एवं खंडार के सिंगोर कलां पंचायत में शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों के मौके पर आवेदन भरवाये, अटके हुये कार्यों और समस्याओं का समाधान किया गया।

 

 

 

 

शिविरों में ग्रामीणों के कार्य एवं समस्याओं का मौके पर ही समाधान होने से ग्रामीण प्रसन्न नजर आए। शिविर में उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने लोगों को जन कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी। इन शिविरों में 22 विभागों के अधिकारियों एवं उनकी टीम ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा प्राप्त परिवादों का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया।

 

 

 

शिविरों में पट्टा वितरण, रेकार्ड में नाम शुद्धि, मृदा कार्ड, जॉब कार्ड जारी करने के साथ ही रोडवेज के स्मार्ट कार्ड बनाए गए। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम ने वृद्धावस्था, विधवा पैंशन के प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया। इसी प्रकार पालनहार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर स्वीकृति आदेश जारी किए गए।

 

 

disposal the problems of the villagers in the campaign camps with the administration village in sawai madhopur

 

 

शिविरों में चिकित्सा विभाग की टीम ने 30 साल से अधिक आयु के ग्रामीणों की बीपी एवं शुगर की जांच की। अन्य बीमारियों के मरीजों को निःशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई। नये कनेक्शन, बिजली के बिल में संशोधन, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने सहित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन एवं सीएम एकल नारी सम्मान पेंशन की स्वीकृति जारी की गई।

 

 

 

 

बैंक खाते में मिस मैच होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित रह रहे लाभार्थियों के खाते का संशोधन किया गया। फव्वारा सिंचाई संयत्र और ड्रिप सिंचाई संयत्र के लिए प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन किया गया। खराब पड़े हैंडपम्पों की मरम्मत की गई। चिकित्सा विभाग की स्टॉल पर बीपी एवं शूगर जांच की सुविधा का लोगों द्वारा भरपूर लाभ उठाया।

 

 

शिविरों में सेल्फी पॉइंट का रहा क्रेज:-

 

 

प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आयोजित सभी शिविरों में ग्रामीणों में सेल्फी के लिये बड़ा उत्साह रहा। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सुजस, जन घोषणा पत्र और फ्लैगशिप योजनाओं का फोल्डर प्राप्त किया।

 

 

 

जिन लोगों के शिविर में मौके पर काम हो गये, लगभग सभी ने सीएम सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। इस प्वांइट पर क्यू आर कोड भी दर्शित है। स्कैनर एप पर इस कोड को स्कैन करने पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग कर अपलोड कर सकते हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !