जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में जिला स्तरीय औद्योगिक समिति-विवाद, शिकायत एवं निवारण तंत्र की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने रीको खेरदा में कचरा व गंदगी निस्तारण के संबंध में की गई कार्रवाई की समीक्षा की। इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र खेरदा में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।
औद्योगिक क्षेत्र सालोदा गंगापुर में पुलिया के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न विषयों बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने संबंधित विभागों से शिकायतों एवं प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में राजस्थान वित निगम द्वारा रीको एरिया में ऋण केम्प आयोजित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र चंद्रमोहन गुप्ता ने औद्योगिक पॉलिसी के संबंध में जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र चंद्रमोहन गुप्ता, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं उ़द्यमी उपस्थित थे।