जमियत उलमा ए हिन्द सवाई माधोपुर की ओर से जिला कारागृह, दौसा रोड़ सवाई माधोपुर में कैदियों को मौलाना अब्दुल हमीद कासमी, मौलाना नोमान कासमी, मौलाना जमीलुद्दीन नदवी, मौलाना अबसार अहमद नदवी, हाफिज अबसार के नेतृत्व में फल वितरित किये गये।
एक विज्ञप्ति में जमियत उलमा सवाई माधोपुर के मीडिया प्रभारी मामून रशीद ने बताया कि इस अवसर पर मौलाना नोमान कासमी ने कैदियों से कहा कि भूतकाल में हुऐ गलत कार्यों को भूलते हुऐ भविष्य में रिहाई पाने के बाद अपने आप को देश का अच्छा नागरिक बनाने की कोशिश करें। कारागृह प्रभारी श्योजीराम मीना ने इस कार्य की सराहना की एवं जमियत उलेमा के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मौलाना आरिफ, हाफिज हिफ्जुर्रहमान, हाफिज इंसाफ, कारी नईम, मौलाना अब्दुर्रजाक, मौलाना अब्दुल खालिक, हाफिज अनीस, हाफिज शाहरूख, आरिफ, दिलशाद, रईस अहमद, अब्दुल रउफ और नवीन आदि उपस्थित रहे।