कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के तहत नगर परिषद के कार्मिकों ने आज बुधवार को कोरोना से बचाव के लिए आमजन को फेस मास्क, पोस्टर, स्टीकर वितरित किए तथा फेस मास्क लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूंकने की समझाइश की।
कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के तहत एनयूएलएम जिला प्रबंधक रामेन्द्र कुमार शर्मा, प्रियंका पाठक, स्वयं संस्थाओं से रजनीश शर्मा, अनीता गर्ग, ब्रजराज शर्मा, दीपिका चौहान, दिनेश गुप्ता, उषा झा, श्याम जौहरी सहित नगर परिषद सवाई माधोपुर द्वारा संचालित आश्रय स्थल एवं इन्दिरा रसोई टीम ने आश्रय स्थल और इन्दिरा रसोई सहित अन्य स्थानों पर जाकर आमजन को कोरोना से बचाव के उपाय बताये और फेस मास्क लगाने व कोरोना गाइडलाईन का पालन करने की समझाइश की।