ग्राम स्वराज अभियान के तहत 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक जिले के सूचिबद्ध 26 गांवों में भारत सरकार की उजाला योजना के अन्तर्गत 70 रुपए वाला एनर्जी एफिशिएंट बल्ब 50 रुपए में ग्रामीणों में वितरित किया जा रहा है।
बल्ब लेने के लिए ग्राहकों को अपने पहचान पत्र की एक काॅपी (वोटर आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड या भामाशाह कार्ड) देनी होती है। ई.ई.एस.एल. मोबाईल वैन के द्वारा वितरित किए जाने वाले यह एलईडी बल्ब घरों को पारिवारिक तापदिप्त बल्ब की तुलना में ऊर्जा दक्ष, लागत प्रभावी, प्रकाश एवं उच्च लुमेन आउटपुट से लैस हैं।
इस मौके पर ई.ई.एस.एल. मोबाइल वैन के द्वारा आलनपुर, चौथ का बरवाड़ा, जपालखेड़ी सहित कई गांवों में 300 से अधिक बल्ब वितरित किए जा चुके हैं।
ज्ञात रहे कि संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मामनसिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से ग्राम स्वराज अभियान के तहत एनर्जी एफिसिएन्ट बल्ब वितरण मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।