आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा “सवाई माधोपुर जिला एक दृष्टि” में तैयार किया गया फोल्डर का विमोचन कलेक्टर कक्ष में जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह, एडीएम महेन्द्र लोढा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने किया।
फोल्डर का विमोचन करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि फोल्डर जिले से संबंधित सूचनाओं को समाहित किए हुए है। इसके माध्यम से कई प्रकार की सूचनाएं आम आदमी एवं सभी को उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग आर.एस.जाट से कहा कि फोल्डर को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाकर इससे लाभांवित करें।