जिला बैंकिंग समन्वय समिति की द्वितीय त्रैमासिक बैठक जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में सहायक महाप्रबंधक रिजर्व बैंक सुधाकर गोयल, उप क्षेत्रीय प्रमुख बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक राजौरा, डीडीएम नाबार्ड मक्खनलाल मीना एवं सभी बैंकों के जिला संयोजक उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर डाॅ. सिंह ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोजगार सृजन, किसानों के ऋण सहित अन्य फाइलों का निस्तारण समय पर करते हुए लोगों को अधिक से अधिक बैंकिंग सेवाओं से लाभांवित किया जाए।
लीड बैंक अधिकारी सीएम बैरवा ने बताया कि बैठक में कलेक्टर ने वार्षिक साख योजना 2019-20 के अन्तर्गत उपलब्धि की समीक्षा कर निर्देश दिए। बैंक समन्वयकों से अधिक से अधिक लोन देकर जिले की वार्षिक साख योजना की उपलब्धि को बढ़ाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सरकारी योजनाओं के लम्बित आवेदनों का तुरन्त निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न बैंकिंग योजनाओं के संबंध में प्रगति जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए।