जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लोदीपुरा का औचक निरीक्षण किया। लोकसभा आम चुनाव, 2024 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों के निरीक्षण तथा मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा निस्तारित किये गये आवेदनों की सुपरचैकिंग हेतु फील्ड वैरीफिकेशन हेतु ग्राम लोदीपुरा तथा महु के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने विद्यालय में संचालित गतिविधियों तथा शैक्षणिक कार्यों का भी निरीक्षण किया।
कलक्टर ने बच्चों से किया सीधा संवाद :-
इस दौरान जिला कलक्टर ने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की क्लास लेकर उनसे विभिन्न विषयों के सम्बन्ध में प्रश्न भी पूछे। उन्होंने बच्चों से सीधा संवाद करते हुए विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर की जांच की। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने विद्यालय में उपलब्ध बजट का उपयोग करते हुए उस मद का सदुपयोग कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मिड डे मील योजना आदि के सम्बन्ध में कार्यरत स्टाफ से जानकारी प्राप्त आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इसके उपरान्त जिला कलक्टर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय महू पंहुचकर विद्यालय परिसर का अवलोकन किया तथा उपस्थित ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर समाधान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया। निरीक्षण में तहसीलदार सवाई माधोपुर मुकेश अग्रवाल भी उनके साथ रहे।