प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आज गुरूवार को गंगापुर सिटी के चूली में आयोजित शिविर का जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने निरीक्षण किया तथा 53 पट्टे, 20 जॉब कार्ड और 60 राजस्व रिकॉर्ड शुद्धि पत्र वितरित किये। शिविर में 104 नामांतकरण, 15 विरासत एवं 14 आपसी सहमति से विभाजन के प्रकरणों का भी निस्तारण हुआ।
कलेक्टर के निर्देश पर 2 बड़े अतिक्रमण हटाये गये तथा राजकीय कार्यालयों, भवनों के लिये 2 प्रस्तावों पर भूमि आवंटन के प्रक्रिया शुरू की गई। कलेक्टर ने अभियान में शामिल सभी 22 विभागों के स्टाल का निरीक्षण किया तथा उनके द्वारा निरीक्षण तक किये गये कार्यों व पेंडिंग कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने शिविर स्थल पर संचालित ई-मित्रों का निरीक्षण कर उनके द्वारा ऑनलाइन किये जा रहे आवेदनों की संख्या और प्रक्रिया की जानकारी ली।
कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि राज्य सरकार के सेवानिवृत और सेवारत कार्मिक के अतिरिक्त प्रत्येक परिवार का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन होना चाहिये। इसमें 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि ग्रामीण अपने व्यक्तिगत और सार्वजनिक कार्य, समस्या समाधान, योजनाओं में आवेदन के लिये ब्लॉक या जिला मुख्यालय के कार्यालय न जायें, उनकी ग्राम पंचायत में ही ये सब कार्य हो जायें।
फिर भी कुछ कार्य पूर्ण नहीं हो पाते, उनके समाधान के लिये ये शिविर लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन और पारदर्शिता को साकार करने के लिये इन शिविरों में शाम 3 बजे से सुनवाई का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत प्रत्येक परिवाद पर हुई कार्रवाई की जानकारी देकर परिवादी का भी पक्ष सुना जाता है।
एडीएम नवरतन कोली ने किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में पट्टा वितरण, रिकॉर्ड में नाम शुद्धि, मृदा कार्ड, जॉब कार्ड जारी करने के साथ ही रोड़वेज के स्मार्ट कार्ड बनाए गए। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत वृद्धावस्था, विधवा पैंशन के प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया।
इसी प्रकार पालनहार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर स्वीकृति आदेश जारी किए गए। शिविरों में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लोगों की बीपी एवं शुगर की जांच की गई।
अन्य बीमारियों के लिए मरीजों को नि: शुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में बिजली के बिल में संशोधन और जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने सहित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। शिविरों में महिलाओं की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन की स्वीकृति जारी की गई।
मलारना डूंगर के चांदणोली कैम्प में प्राप्त शिकायत पर स्कूल के खेल मैदान मेें हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया। सेलू के अतिरिक्त गुरूवार को सवाई माधोपुर में डेकवा, चौथ का बरवाड़ा में बलरिया, बामनवास में रानीला एवं खण्डार ब्लॉक मुख्यालय पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर लगे।
इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 28 अक्टूबर को नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड 11 एवं 55 से 58 तक के शिविर शीतला माता पार्क में लगा। इसी प्रकार नगर परिषद गंगापुर के वार्ड नंबर 12 से 14 के लिए शिविर बजाजा मैरिज होम में आयोजित किया गया।
शिविरों में सेल्फी पॉइंट का रहा क्रेज:-
प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आयोजित सभी शिविरों में ग्रामीणों में सेल्फी के लिये बड़ा उत्साह रहा। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सुजस, जन घोषणा पत्र और फ्लैगशिप योजनाओं का फोल्डर प्राप्त किया।
जिन लोगों के शिविर में मौके पर काम हो गये, लगभग सभी ने सीएम सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। इस प्वांइट पर क्यू आर कोड भी दर्शित है। स्कैनर एप पर इस कोड को स्कैन करने पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग कर अपलोड कर सकते हैं।