जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई की जिसमें लोगों के अभाव अभियोग सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने पूर्ण संवेदनशीलता से लोगों के परिवाद सुने तथा संबंधित अधिकारियों को निर्धारित अवधि में परिवाद निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण हटवाने, बिजली के बिल में राशि अधिक आने, पुलिस संबंधित प्रकरणों सहित अन्य समस्याओं को सुनकर तत्काल कार्रवाई करने के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
वहीं अतिक्रमण हटवाने, सीमाज्ञान करवाने के परिवादों पर संबंधित तहसीलदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनसुनवाई में प्राथी जुगराज ने बीपीएल सूची में नाम अंकित करवाने एवं पीएम आवास का लाभ दिलावाने, पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा के जुवाड ग्राम के ग्रामवासियों द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत की गई। इस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित पटवारी को मौके पर जाकर पालना रिपोर्ट शाम तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सब्जी मण्डी के अध्यक्ष छोटू लाल वैष्णव ने बजरिया सब्जी मण्ड़ी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के संबंध में परिवाद प्रस्तुत किया। इस पर जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सतर्कता समिति की बैठक आयोजित:- जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।कलेक्टर ने बैठक में समिति के समक्ष दर्ज 19 प्रकरणों में सुनवाई कर कई प्रकरणों का निस्तारण किया। शेष प्रकरणों में आवश्यक जांच की कार्रवाई पूरी करने तथा समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सतर्कता समिति के समक्ष प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए परिवादी की त्वरित सुनवाई करे तथा पालना रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें।
जिला कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण अपने स्तर से ही करने का प्रयास करें, ताकि लोगों को अनावश्यक जिला मुख्यालय के चक्कर काटने नही पड़े। जो कार्य ब्लॉक लेवल पर हो सकता है उसे डिले नही करें शीघ्र निस्तारित करें। जिला कलेक्टर ने सतर्कता समिति की बैठक में अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभी पैंडिंग कार्यों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, एसडीएम सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मिथलेश शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।