जिला कलेक्टर पी.सी. पवन ने जिला मुख्यालय की पेयजल समस्या का शीघ्रतम निस्तारण किये जाने हेतु बुधवार को बनास नदी पर निर्माणाधीन कुओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान सवाई माधोपुर शहरी जलयोजना के तहत बनास नदी पर पूर्व में निर्मित एक खुले कुएं तथा नवीन निर्माणाधीन तीन खुले कुओं का निरीक्षण किया। इन कुओं से सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय तक पाईपलाईन बिछाकर क्षेत्र की पेयजल समस्या का निराकरण सम्भव हो सकेगा। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रामनिवास मीणा तथा खण्ड सवाई माधोपुर के अधिशाषी अभियन्ता हरज्ञानलाल मीणा ने जिला कलेक्टर को प्रगतिरत कार्यो से अवगत कराया। जिला कलेक्टर ने इस दौरान बिछाई जाने वाली पाईपलाईन का एलाईनमेन्ट भी देखा। जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया कि पाईपलाईन बनास से लेकर ग्राम मैनपुरा तक डाल दी गई है। शेष कार्य प्रगति पर है तथा खुले कुओं का निर्माण भी प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान मौके पर जांच करने पर जल आवक अच्छी पाई गई।