जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं.3 सहशाला बौंली का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधरोपण करवाने, विद्यालय की छत साफ करवाने और हैंडपंप के इर्द-गिर्द सोखता गड्ढा बनवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला कलेक्टर ने विद्यालय में चौथी और पांचवीं के छात्र-छात्राओं से संवाद किया और उनकी गणित व अंग्रेजी में प्रगति जानी। जिला कलेक्टर ने बच्चों को सवेरे माता-पिता को नमस्ते कहने और कभी झूठ नहीं बोलने की सीख दी। जिला कलेक्टर ने बच्चों से घरों में शौचालय के बारे में पूछताछ की और जिन बच्चों के घरों में शौचालय नहीं होने की जानकारी मिली, ग्राम सचिव को वस्तु स्थिति का पता लगाकर नियमानुसार शौचालय बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में जल संग्रहण संरचना बनवाने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी उपस्थिति में पौधरोपण का कार्य करवाएं और जहां वे प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित नहीं हो सकें, तो शाम तक पौधरोपण कार्यक्रम का सत्यापन अवश्य करें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को एक पखवाड़े बाद निरीक्षण करने और प्रगति से उन्हें अवगत करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी बौंली बद्रीलाल राठौड़, तहसीलदार बौंली महेन्द्र मीना, सरपंच बौंली राजेश गोयल सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने किया मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण:- जिला कलेक्टर ने इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ब्लॉक बौंली का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के भवन और शौचालय व्यवस्था को देखा और इनमें अपेक्षित सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में रखीं पाठ्य पुस्तकों का अवलोकन किया और इन्हें तुरंत संबंधित विद्यालयों में वितरण के लिए भिजवाने के निर्देश एसीबीईओ को दिए।