जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने शिवपुरी हाइवे पर बोदल के निकट क्षतिग्रस्त हुई हाइवे की पुलिया का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क के ठेकेदार से पुलिया से वाहनों की सुरक्षित निकासी के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने क्षतिग्रस्त पुुलिया की मरम्मत के कार्य के संबंध में जानकारी ली। साथ ही वाहनों की निकलने एवं अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं के बारे में निर्देश दिए।
झोझेश्वर एवं भैंरूपुरा पुलिया का किया निरीक्षणः- कलेक्टर ने लहसोड़ा मार्ग पर भैंरूपुरा नाले की पुलिया का जायजा लिया। यहां गत दिनों एक कार के बहने से दो भाईयों की मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर झोझेश्वर भी पहुंचे। यहां सुरक्षा व्यवस्था, रास्ते खराब होने के संबंध में उन्होंने सरपंच, विकास अधिकारी को दूरभाष पर सड़क सही करवाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार कलेक्टर ने कुशालीपुरा गेट के निकट नाले का निरीक्षण किया। यहां पानी के बहाव में ऊंचाई से कूदकर नहाते लोगों को समझाया तथा कुशाली पुरा वन चौकी के प्रभारी को नाले पर होमगार्ड तैनात कर निगरानी करवाने के निर्देश दिए।