Tuesday , 5 November 2024

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई आयोजित

पांच दिवस में लगाए योजनाओं के होर्डिंग्स एवं बैनर: सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया की अध्यक्षता में आज बुधवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। बैठक में टोंक-सवाई माधोपुर सांसद ने कहा कि हम सब लोक सेवक है सरकार की योजनाओं का गम्भीरता से प्रचार-प्रसार करते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्ति को केन्द्र व राज्य सरकार की योजना का लाभ दिलाना हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ, पात्रता, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, सांसद एवं स्थानीय विधायक के फोटोयुक्त बैनर कार्यालय के बाहर पांच दिवस में लगाया जाना सुनिश्चित करें ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे।

 

 

उन्होंने पीएमओं और आरएसआरडीसी को मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज के नाम, राशि, कार्य, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक के फोटो सहित होर्डिंग्स लगाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि आमजन से अवैध मांस की दुकानों के संचालन की शिकायतें प्राप्त हो रही है। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को पुलिस की मदद से अवैध मांस की दुकाने संचालित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उनकी दुकानें पांच दिवस में बंद कराने के निर्देश दिए है।

 

District Development Coordination and Monitoring Committee (Disha) meeting was held in Sawai Madhopur

 

उन्होंने कहा कि जिन मांस की दुकानों को नगरीय निकाय द्वारा लाईसेंस जारी किए गए हैं उन्हें व्यवस्थित रूप से नियमानुसार दुकान संचालित करने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने कहा कि जो लाईसेंसधारी दुकानदार मांस की दुकान नियमानुसार संचालित नहीं कर रहा उनके खिलाफ आगामी पांच दिवस में सख्त कार्यवाही करते हुए उनके लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद सवाई माधोपुर में शहर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगाए जाए। वहीं उन्होंने एनयूएलएम, राजीविका प्रतिनिधियों से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऋण के माध्यम से उनके व्यवसाय में वृद्धि करते हुए उन्हें लखपति दीदी के रूप में परिवर्तित करने के निर्देश भी प्रदान किए है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं के अन्तर्गत 10 लाख तक के ऋण पर बैंक द्वारा कोई जमीन के कागज गिरवी नहीं रखे जाते। ऋणी लाभार्थी की गारंटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लेते है।

 

 

उन्होंने सभी योजनाओं की समीक्षा करते हुए चुनिंदा लाभार्थियों से संवाद कर योजना, लाभ की प्रक्रिया, ऋण राशि के उपयोग से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्त 33 करोड़ रूपए की राशि से जिले में करीब एक लाख स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के जीवन में खुशहाली आई है। उन्होंने इस दौरान पूर्ण हुए विकास कार्यो की सूची भी मांगी ताकि उनका लोकार्पण कराकर जनता को समर्पित किया जा सके। बैठक में खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल, बामनवास विधायक इंदिरा मीना, जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, खण्डार प्रधान नरेन्द्र सहित अन्य विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Ranthambore tiger t-86 news update sawai madhopur 04 nov 24

क्या ग्रामीणों ने ली रणथंभौर के टाइगर टी-86 की जा*न!

क्या ग्रामीणों ने ली रणथंभौर के टाइगर टी-86 की जा*न!     सवाई माधोपुर: रणथंभौर …

Tiger Ranthambore Dr Kirodi Lal Meena News Update 03 Nov 24

टाइगर अ*टैक से जुड़ी खबर, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे प्रद*र्शन स्थल पर

टाइगर अ*टैक से जुड़ी खबर, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे प्रद*र्शन स्थल पर     …

Chauth ka barwara police news 03 nov 24

चादर में लिपटा हुआ मिला श*व

चादर में लिपटा हुआ मिला श*व     सवाई माधोपुर: चौथ का बरवाड़ा में एचेर …

Manoj Parashar celebrated Diwali in old age home Sawai Madhopur

मनोज पाराशर ने वृद्ध आश्रम में मनाई दिवाली

सवाई माधोपुर: दिवाली के अवसर पर विप्र संवाद के राष्ट्रीय संयोजक एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण …

Ranthambore Tiger Villagers news update 03 nov 24

टाइगर अटैक से जुड़ी खबर, ग्रामीणों ने 19 घंटे से लगा रखा है जाम

टाइगर अ*टैक से जुड़ी खबर, ग्रामीणों ने 19 घंटे से लगा रखा है जाम   …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !