मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बैरवा एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश कुमार गुप्ता ने गुरूवार को विभिन्न विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली में साफ-सफाई, रंग रोगन का अभाव, प्रधानाचार्य एवं लिपिक कार्यालय में अनुपयोगी सामग्री पड़ी होने, राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई।
बच्चों की स्कूल यूनिफार्म वितरित नहीं करने पर प्रधानाचार्य को यूनिफार्म वितरण करने एवं विद्यालय में रंग-रोगन व साफ-सफाई के निर्देश दिये गये। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यलय दौलतपुरा में निरीक्षण के दौरान पोषाहार कक्ष की साफ-सफाई करवाने के निर्देश प्रदान किए। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावण्ड़ा खुर्द का निरीक्षण करने पर विद्यालय में अनुपयोगी फर्नीचर की नीलामी करवाने एवं विद्यालय में वाचनालय स्थापित करने के निर्देश दिए।