जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक सभी मतदाताओं से आवश्यक रूप से मतदान करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने की अपील की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दिवस को मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं।
मतदान केन्द्रों पर महिला, वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं के लिए कतार से हटकर मतदान की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर, दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए स्वयंसेवक व वाहन सुविधा, मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पेयजल, रोशनी व शौचालय आदि मूलभूत सुिवधाएं सुनिश्चित करने सहित गर्मियों के मौसम को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर छाया एवं प्रतीक्षा कक्ष की भी समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मतदान के सुखद एहसास हेतु प्रातः 7 बजे से 9 बजे के बीच Happy Hour’s में बूथ पर पधारने वाले मतदाताओं को मतदान सटिर्फिकेट प्रदान कर सम्मान किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो मैसेज के जरिए सभी मतदाताओं से अपने बूथ पर जाकर 26 अप्रैल को मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साह से शामिल होने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव के लिए कटिबद्ध है। मतदाता एपिक कार्ड के अलावा 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज दिखाकर मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि लोकतंत्र में प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने के लिए 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक लोकसभा चुनाव में अपना मत अवश्य डालें, साथ ही परिवार जनों व दूसरों को भी शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें।