जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला एवं जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने आज गुरूवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर सवाई माधोपुर में मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रोंग रूमों की सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना कक्षों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने मतगणना स्थल पर स्थापित सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष, आईटी टीम कक्ष, विधानसभावार स्ट्रोंग रूम, विधानसभावार मतगणना कक्षों और सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कक्षों में काउंटिंग टेबल व्यवस्था, काउंटिंग टीम व काउंटिंग एजेंट्स की एंट्री व्यवस्था, पोस्टल बैलेट की काउंटिंग व्यवस्था, परामर्श व सुविधा केन्द्र, लाईट, पेयजल, माईक, संचार, चिकित्सा, विधानसभावार कम्यूटराइजेशन के लिए कम्प्यूटर व्यवस्था, वाहन पार्किंग व्यवस्था, मीडिया कक्ष स्थापित करने संबंधी आवश्यक निर्देश संबंधित प्रभारी अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, रिटर्निंग अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल चौधरी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी खण्डार उपेन्द्र शर्मा, अधीक्षण अभियनता सार्वजनिक निर्माण विभाग रूपनारायण बैरवा, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक पंकज मीना, तहसीलदार निर्वाचन चन्द्रशेखर सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।