राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन 181 पर लम्बित परिवादों के निस्तारण हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला परिवेदना निस्तारण समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरज सिंह नेगी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश सोनी, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक न्यू इंडिया एश्योरेंस, जिला कार्यक्रम समन्वयक चिरंजीवी डॉ. नीति शर्मा मौजूद रहे। बैठक में परिवादियों व अस्पतालों के बीच चल रहे प्रकरणों के संबंध में समिति द्वारा निर्णय लिए गए।