जिला प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव का 5 एवं 6 दिसंबर को जिले में दो दिवसीय दौरा प्रस्तावित है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री 5 दिसंबर को सवाई माधोपुर के दौरे पर पहुंचेंगे।
इस दिन विभिन्न ब्लॉक में जाकर निरीक्षण आदि करेंगे। 6 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर फ्लेगशिप योजनाओं एवं अन्य कार्याे, योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद बामनवास एवं गंगापुर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।