महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित व मूल्य संविर्धत उत्पादों के प्रदर्शन, विपणन तथा उनकी अलग पहचान स्थापित करने के साथ-साथ मंच प्रदान करने के लिए जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अमृता हाट मेले का आयोजन 20 फरवरी से 24 फरवरी तक किया जाएगा। जिसकी तैयारी बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में की गई।
उप निदेशक महिला अधिकारिता अमित गुप्ता ने बताया कि बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. सूरज सिंह नेगी, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा, उप निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग पंकज मीना, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मीना आर्य, नगर परिषद आयुक्त होती लाल मीना सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।