ग्राम स्तरीय अभियान के तहत 23 अप्रैल सोमवार को सवाई माधोपुर में स्पेशल मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत 0 से 2 साल तक के बच्चों व गर्भवती माताओं का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा।
स्पेशल मिशन इंद्रधनुष की माॅनिटरिंग प्रधानमंत्री स्तर से की जा रही है जिसके अंतर्गत दिसंबर 2019 तक 90 प्रतिशत बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किया जाना है। जिसके लिए जिले के पांच ब्लाॅेक के 26 गांवों में सत्रों का आयोजन किया जाएगा। टीकाकरण के लिए बच्चों व गर्भवतियों की पहचान कर लाइन लिस्ट बना की ड्यूटी लिस्ट तैयार की गई है। ड्यूटी लिस्ट के हेड काउंट वेलिडेशन के लिए आरसीएचओ डाॅ. महेश्वरी व जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा ने खंडार क्षेत्र के बहरांवडा खुर्द, मेंई कला, बालेर, मेंई खुर्द, मोरज, खंडार का निरीक्षण किया।
इन गांवों में आयोजित होगा अभियान
खंडार ब्लाॅक के जुवाड, हलैना, रवांजना डूंगर, सवाईगंज, पाली, सेंवती खुर्द, मेईं खुई, रावडा,जालपा खेडी, बरनावदा, क्यारदा कला, बीरपुर, कोराय, सवाई माधोपुर में आलनपुर, बोरन, भेनेरा, बौंली में रघुवंटी, बामनवास में वजीरपुर, नानवास, जाकोलास, गंगापुर सिटी में मीना बडौदा, रामपुर, खेडला, मोहचा का पुरा में।