पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में अधिवासित विद्यमान वैध आर्म्स लाइसेंसधारियों के आर्म्स/एम्युनिशन निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक व्यवस्था को संपादित करने के लिए जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी गठित की गई है।
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.एस. पी. सिंह ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी में जिला मजिस्ट्रेट अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक सदस्य, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सदस्य सचिव, सहायक निदेशक अभियोजन सदस्य बनाए गए हैं। उक्त समिति सवाई माधोपुर जिले में अधिवासित वैध आर्म्स लाइसेंस धारियों के हथियार जमा कराने, इस मामले में पुनर्विचार कर निर्णय पारित करने हेतु अधिकृत होगी। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होकर चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रभावशील होगा।