जयपुर:- जयपुर संभाग में भीषण गर्मी एवं हीटवेव से आमजन को राहत दिलाने के लिए संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में बिजली विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से जयपुर संभाग में पेयजल व्यवस्था, जल जीवन मिशन के तहत लंबित विद्युत कनेक्शन, भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को जल आपूर्ति के दौरान चेकिंग के समय पायी गई अनियमितताओं के निस्तारण करने के निर्देश दिये साथ ही स्वीकृत ग्रीष्मकालीन आकस्मिक कार्य एवं अन्य स्वीकृत कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से संभाग में विद्युत आपूर्ति एवं अन्य संबंधित विषयों चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को संभाग में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गर्मी एवं हीटवेव के साथ-साथ मौसमी बीमारियों से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को राजकीय अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों एवं तीमारदारों से जुड़ी आवश्यक इंतजाम, सफाई व्यवस्था, दवाओं, चिकित्सकीय उपकरणों एवं नर्सिंग कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।बैठक में आरुषि मलिक ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को गौशालाओं एवं संभाग के अन्य स्थलों पर जीव जन्तुओं के लिए पेयजल, खाद्य सामग्री की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश जारी किये।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704
Like this:
Like Loading...
Related