जिला मुख्यालय के आईएचएस कॉलोनी स्थित मुस्कान विशेष विद्यालय में आज शनिवार को होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शीतला माता मन्दिर पार्क में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। संस्था सचिव अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि होली उत्सव के दौरान दिव्यांग बालक-बालिकाओं ने एक दूसरे को गुलाल एवं रंग लगाकर होली का त्यौहार बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया। संस्था के विशेष शिक्षक अब्दुल कय्यूम, जितेश शर्मा, सर्वेश सिंह, विकास जांगिड़ एवं अभय त्रिवेदी आदि ने बच्चों को होलिका दहन को लेकर भक्त प्रहलाद की कहानी सुनाई। वहीं विशेष बच्चों के साथ होली मनाने के लिए चाइल्ड लाइन टीम के मुकेश वर्मा, काउन्सलर लवली जैन, टीम मेम्बर मीना कुमारी ने बच्चों को त्यौहार मनाने का महत्व बताया।
साथ ही डीजे की धुन पर नृत्य कर बच्चों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान डीजे की धुन पर विशेष बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। वहीं शेल्टर होम स्टाफ अलकनन्दा त्रिवेदी, केयर गिवर निशा त्रिवेदी, राहुल सिंह एवं अभिशेष सैनी ने बच्चों के रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही होली पर मस्ती के साथ बच्चों को स्टाफ की ओर से फल वितरित किये गये। बच्चों के साथ-साथ सभी स्टाफ ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली का त्यौहार मनाया। कार्यक्रम के दौरान डीजे की धुन पर धमाल मचाते हुए विशेष बच्चों के चेहरे पर अलग ही मुस्कान झलक रही थी।