मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद बंसल और अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश चंद गुप्ता की उपस्थिति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सैवाला को नेहरू लाल मीणा और मेघराम मीणा द्वारा अपने पिताश्री जय लाल मीणा की मृत्यु उपरांत किए जाने वाले मृत्यु भोज के उपलक्ष्य में विद्यालय में एक हाल निर्माण के लिए 3 लाख 51 हजार रूपए की राशि का चैक जिला कलेक्टर को विद्यालय के संस्था प्रधान गिर्राज प्रसाद बैरवा एवं पप्पू राम मीणा अध्यापक की उपस्थिति में भेंट किया।
भामाशाह नेहरू लाल मीणा एवं मेघराम मीणा दोनों भाइयों के द्वारा समाज में व्याप्त नुक्ता प्रथा जैसी कुरूती को त्याग कर विद्यालय में सहयोग राशि के द्वारा हाल निर्माण करने का निर्णय लिया गया। जिससे समाज के अन्य लोग भी प्रेरणा लेकर समाज में व्याप्त बुराई को छोड़कर शिक्षा की ओर लोगों को जागृत करते हुए अधिक से अधिक शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय में सहयोग देने के लिए प्रेरणा लेंगे। इसी उम्मीद से इस अवसर पर दोनों भाइयों ने विद्यालय में यह सहयोग राशि ज्ञान संकल्प पोर्टल के द्वारा मुख्यमंत्री जन सहभागिता के लिए सप्रेम भेंट की गई। अवसर पर राधेश्याम प्रजापत सहायक लेखा अधिकारी भी उपस्थित रहे।